nabi ki shan be misal जिस्म मुबारक के बाज़ खसाइस

हज़ूर सैयद-ए-आलम सल्लल्लाहु-अलैहि-वसल्लम की ज़ात-ए-अक़दस के जिस गोशे पर भी नज़र डाली जाए, शान-ए-बेमिसाल का ज़हूर होता है। सहाबा-ए-किराम....


हज़ूर सल्लल्लाहु-अलैहि-वसल्लम के जिस्म मुबारक के बाज़ खसाइस हदीस की रौशनी में:  

हज़ूर सैयद-ए-आलम सल्लल्लाहु-अलैहि-वसल्लम की ज़ात-ए-अक़दस के जिस गोशे पर भी नज़र डाली जाए, शान-ए-बेमिसाल का ज़हूर होता है। सहाबा-ए-किराम (रज़िअल्लाहु अन्हुम) ने आपकी खूबियों को बयान किया है, जो हदीस और तवारीख में दर्ज हैं।  

हज़ूर सैयद-ए-आलम सल्लल्लाहु-अलैहि-वसल्ल की ज़ात-ए-अक़दस के जिस गोशे पर भी नज़र डाली जाए, शान-ए-बेमिसाल का ज़हूर होता है। 

चेहरा ए मुबारक और दन्दान ए मुबारक की चमक 

सहाबा-ए-किराम (रज़िअल्लाहु अन्हुम) फरमाते हैं कि आपके रुख़सार ऐसे थे गोया कि सफ़हा-ए-रुख़सार पर सोने का पानी छलक रहा हो। दंदान-ए-मुबारक मोतियों से ज़्यादा चमकदार थे। उनसे नूर छनता था। जब आप तबस्सुम फरमाते, अंधेरे में उजाला हो जाता था। 

लुआब ए मुबारक से शिफा और  बरकत 

लुआब-ए-मुबारक हर मर्ज़ के लिए शिफ़ा था। यहाँ तक कि खारे कुएं मीठे हो जाते थे।  

आवाज़ मुबारक की तासीर 

आप सल्लल्लाहु-अलैहि-वसल्लम की आवाज़ की तासीर यह थी कि मुर्दे ज़िंदा हो जाते थे। 

चश्म ए मुबारक और देखने की ताक़त 

चश्म-ए-मुक़द्दस के लिए अंधेरा हिजाब न था,आप अंधेरे और उजाले में यकसां देखते थे। 

मुए मुबारक का तबर्रुक 

मुए--मुबारक बाइस-ए-खैर-ओ-बरकत थे और सहाबा-ए-किराम (रज़िअल्लाहु अन्हुम) उन्हें तबर्रुक के तौर पर रखते थे। 

कान मुबारक 

गोश-ए-अक़दस सारी कायनात के फरियाद रस थे; दूर और नज़दीक की आवाज़ सुन लेते थे। 

 दस्त ए मुबारक से  शिफा 

दस्त-ए-मुबारक अल्लाह तआला की नेमतों का ख़ज़ाना था। जिस चेहरे पर हाथ फेर देते, वह चमकने लगता और बीमार शिफ़ा पाते। 

खुश्बू और पसीना मुबारक 

बदन-ए-मुबारक क़ुदरती तौर पर खुशबूदार था; जिस राह से गुज़रते, वह रास्ता खुशबू से महक जाता। 

उँगलियाँ मुबारक 

उंगलियों का इजाज़ यह था कि उनसे पानी के चश्मे जारी हो जाते थे। 

आपका जिस्म मुबारक 

जिस्म-ए-अक़दस बे-साया था। मक्खी भी अदब करती थी और जिस्म-ए-पाक पर न बैठती थी। 

पसीना-ए-मुबारक खुशबूदार था। सहाबा आपके पसीने को इत्र में मिलाते ताकि इत्र में खुशबू ज़्यादा हो जाए।  

हुज़ूर का क़ल्ब मुबारक 

हज़ूर सल्लल्लाहु-अलैहि-वसल्लम की आँखें सोती थीं, मगर क़ल्ब-ए-मुबारक हमेशा बेदार रहता था। 

आपके बगल बुबरक 

बग़ल-मुबारक  खुशबूदार थे। 

गर्दन मुबारक 

गर्दन चांदी की सुराही थी। 

पेशानी मुबारक 

पेशानी-ए-मुबारक रोशन चिराग़ की तरह थी पेशानी के हर क़तरे से नूर का फ़व्वारा जारी होता था। 

बोल मुबारक 

हज़ूर सल्लल्लाहु-अलैहि-वसल्लम के तमाम फुज़लात तैय्यबा-ताहिरा थे। 

रफ़्तार मुबारक और ख़ातिम-ए-नुबूव्वत

रफ़्तार की यह कैफ़ियत थी कि कोई शख़्स हज़ूर सल्लल्लाहु-अलैहि-वसल्लम से आगे न बढ़ सकता था।  

पुश्त-ए-मुबारक पर ख़ातिम-ए-नुबूव्वत चांदी की तरह सफेद थी। 

हज़रत अली फरमाते हैं 

चेहरा-ए-अक़दस जमाल-ओ-जलाल-ए-इलाही का मज़हर-ए-अतम था। सहाबा-ए-किराम आपके चेहरा-ए-अक़दस को चांद-ओ-सूरज बताते थे। हज़रत अली (रज़िअल्लाहु अन्हु) फरमाते हैं कि हज़ूर सल्लल्लाहु-अलैहि-वसल्लम के हुस्न-ओ-जमाल की मिसाल न तो आपसे पहले देखी गई और न आपके बाद देखी जाएगी। (ख़साइस-ए-कुबरा)  


About the author

JawazBook
JawazBook इस्लामी मालूमात का भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ कुरान, हदीस, दुआएँ, वज़ीफ़े और फिक़्ही मसाइल आसान और सही अंदाज़ में शेयर किए जाते हैं। हमारा मकसद दीन की सही तालीम लोगों तक पहुँचाना है।

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box.